गुवाहाटी, 19 जून (संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर की गोरसूक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर हेरोइन समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के इंटर स्टेट बस टर्मिनल से 11 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर रखे गए हेरोइन समेत लालमाटी निवासी महबूब आलम को गिरफ्तार किया गया हैं।
गिरफ्तार आरोपित के पास से हेरोइन के अलावा एक स्कूटी एक मोबाइल फोन और नगद 1280 रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।